गिरिडीह में होली को लेकर प्रशासन सख्त

Advertisements

गिरिडीह में होली को लेकर प्रशासन सख्त

शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीजे न्यूज गिरिडीह : आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज गिरिडीह समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त ने की, जिसमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।

सोशल मीडिया पर विशेष नजर, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई:

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति विधि व्यवस्था या सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता है या भड़काऊ पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

अवैध शराब बिक्री और नशे में वाहन चलाने पर रोक:

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि अवैध शराब की बिक्री और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंगियों पर नजर रखने और अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।

सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश:

उप विकास आयुक्त ने कहा कि पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, फायर सेफ्टी और नगर निगम सहित सभी विभागों को होली पर्व के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचल अधिकारी (CO) और थाना प्रभारी के साथ समन्वय बनाकर विधि व्यवस्था संधारण का निर्देश दिया गया है।

संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी:

बैठक में सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जाए। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती और रात्रि गश्त सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी:

बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उपनगर आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस प्रशासन की अपील:

पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं। यदि किसी को कोई असामाजिक गतिविधि या अफवाह की जानकारी मिले, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top