


गिरिडीह के चार युवक गोविंदपुर के होटल से कर रहे थे साइबर अपराध 

कार व आठ मोबाइल के साथ पकड़े गए, पुलिस कर रही पूछताछ
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद पुलिस ने खालसा होटल गोविंदपुर के पास माँ शांति गेस्ट हाउस में छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को पकड़ा है। इनके पास से 8 मोबाइल फोन और एक सफेद रंग की FORD ECOSPORT कार बरामद की गई है।
बरामद सामग्री
– रंजीत यादव के पास से 2 मोबाइल फोन
– पवन कुमार मंडल के पास से 2 मोबाइल फोन
– राहुल कुमार मंडल के पास से 2 मोबाइल फोन
– विपिन कुमार पासवान के पास से 2 मोबाइल फोन
– माँ शांति गेस्ट हाउस के सामने से 1 सफेद रंग की FORD ECOSPORT कार और 5 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
गिरफ्तार अपराधी
रंजीत यादव, उम्र 21 वर्ष, पिता-शिव कुमार यादव, सा०-बड़की टांड, थाना बेंगाबाद, जिला-गिरिडीह
पवन कुमार मंडल, उम्र 20 वर्ष, पिता भगीरथ मंडल, सा०-पिंडरिया थाना ताराटांड, जिला गिरिडीह
राहुल कुमार मंडल, उम्र 21 वर्ष, पिता भैरो मंडल, सा०-पिंडरिया, थाना ताराटांड, जिला गिरीडीह
विपिन कुमार पासवान, उम्र 24 वर्ष, पे परसुराम पासवान, सा०-कमलदा, थाना परैया, जिला गया, बिहार
छापामारी दल
पु०नि० विष्णु राउत, थाना प्रभारी, गोविन्दपुर थाना
पु0अ0नि0 दिनेश प्रसाद मेहता, गोविन्दपुर थाना
पु०अ०नि० मनोज कुमार, गोविन्दपुर थाना
हव० विराम टूडू, गोविन्दपुर थाना
आरक्षी-918 महेन्द्र ठाकुर, गोविन्दपुर थाना



