घाघरा साइंस कॉलेज में मनाया गया एंटी रैगिंग दिवस, सप्ताहभर चला जागरूकता अभियान

Advertisements

घाघरा साइंस कॉलेज में मनाया गया एंटी रैगिंग दिवस, सप्ताहभर चला जागरूकता अभियान
स्लोगन, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्साह, विजेताओं को मिला सम्मान
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : घाघरा साइंस कॉलेज, बगोदर में आईक्यूएसी और एंटी रैगिंग कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक पूरे सप्ताह को एंटी रैगिंग सप्ताह के रूप में आयोजित किया गया।
सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को रैगिंग से संबंधित नियम-कानून, इसके दुष्परिणाम और निवारण उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही महाविद्यालय परिसर को पूरी तरह रैगिंग मुक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
प्रतियोगिताओं का आयोजन और परिणाम
जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बरीरा नाज (उर्दू विभाग), द्वितीय स्थान निशा कुमारी (अर्थशास्त्र विभाग) और तृतीय स्थान ममता कुमारी (अंग्रेजी विभाग) ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी (वनस्पति शास्त्र विभाग) प्रथम, ऋषभ कुमार (भौतिकी विभाग) द्वितीय तथा ललिता कुमारी (इतिहास विभाग) तृतीय स्थान पर रही।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजली कुमारी (अंग्रेजी विभाग) प्रथम, कुलशुम निशा (भूगोल विभाग) द्वितीय और सत्यम कुमार (इतिहास विभाग) तृतीय स्थान पर रहे।
सम्मान और समापन समारोह
मंगलवार को को एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, डॉ. सीमा कुमारी एवं डॉ. सुनीता कुमारी ने किया। समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद, प्रो. वासुदेव महतो, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. मोहम्मद फिरोज, डॉ. हसन प्रवीण, डॉ. ऋषि वाला, प्रो. प्रियांशा जायसवाल सहित अन्य कई शिक्षाविद् एवं गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास ने कहा कि रैगिंग एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जिसे शिक्षा के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है। महाविद्यालय प्रशासन इस दिशा में हमेशा सजग और तत्पर रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top