
गायत्री परिवार बगोदर ने शिक्षण संस्थानों में चलाया स्टीकर अभियान, अच्छे विचारों से सजे विद्यालय की दीवारें
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बगोदर में गायत्री परिवार द्वारा विचार क्रांति अभियान शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गुरुवार को शैक्षणिक संस्थानों में स्टीकर अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को सकारात्मक सोच, सद्विचार और अच्छे आचरण की ओर प्रेरित करना था।
अभियान के तहत रामकृष्ण विवेकानंद बीएड कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय बगोदर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थानों में अच्छे विचारों और प्रेरणादायक वाक्यों से युक्त स्टीकर लगाए गए। इन स्टीकरों में जीवन मूल्यों, नैतिकता और सकारात्मक चिंतन को बढ़ावा देने वाले संदेश लिखे गए थे, जिन्हें विद्यालय परिवार के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर चस्पा किया गया। शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “आजकल सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों पर आपत्तिजनक शब्द और चित्र लिखे होते हैं, जो समाज में नकारात्मक माहौल पैदा करते हैं। यदि उनकी जगह सकारात्मक विचारों वाले स्टीकर लगाए जाएं तो इसका सकारात्मक प्रभाव विद्यार्थियों और आम लोगों पर अवश्य पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार, सद्व्यवहार और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण विकसित होता है, जो समाज निर्माण में सहायक होता है।
अभियान मेंं शामिल रहें
पूर्व प्रखंड संयोजक संजय कुमार विभूति, संजय सुमन, रंजीत योगाचार्य, अनुज पांडे, अरुण पांडे और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की डॉ. मंजू देवी सहित कई अन्य कार्यकर्ता।