

























































गावां के हरिहरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो लाख का सामान राख

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : गावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। इसके बाद घर के अंदर रखे पुआल में आग पकड़ने से देखते ही देखते पूरा घर धधक उठा। बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
भुक्तभोगी मनोज यादव ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से डीजल पंप चला कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना में घर में रखे धान, गेहूं, चावल, पुआल, पैसा, लकड़ी, कागजात समेत कई समान जल कर राख हो गया। बताया कि लगभग दो लाख के सामान जल कर राख हो गया है। पीड़ित परिवार ने संबंधित विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है।
घटना की सूचना के बाद गावां थाना के एसआई सतीश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।



