Advertisements

गंगा-गौशाला कतरास में नव निर्मित नारायणी सुरभि गौ-गृह का उदघाटन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
गंगा गौशाला कतरास-करकेंद के परिसर में नव निर्मित नारायणी सुरभि गौ-गृह का उदघाटन शनिवार को हुआ। गौ-गृह का निर्माण गौभक्त बृजमोहन गाड़ोदिया तथा नीरा गाडो़दिया के आर्थिक सहयोग से करवाया गया है। मौके पर गंगा गौशाला के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुष्करमल डोकानिया, राजकुमार टांटिया, डा वी एन चौधरी महासचिव महेश कुमार अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी एन चौधरी ,अनिल बंसल, राजेश सिघल, सुमित खण्डेलवाल, कमलेश सिंह, उदय बर्मा, किरण चावला, गोविन्द हेलीवाल, रौनक हेलीवाल, सुनिता हेलीवाल, आनन्द खण्डेलवाल, अशोक शर्मा, तापस दे आदि उपस्थित रहे।