


















































गंगा गौशाला कतरास-करकेन्द में नौकायन का उदघाटन

गौशाला के सदस्यों ने सच्ची निष्ठा के साथ गौ सेवा करने का लिया शपथ
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): श्री गंगा गौशाला कतरास – करकेन्द में गुरुवार को तुलादान, वोटिंग का उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। गौ भक्त जीवन कुमार अग्रवाल ने गौशाला में स्थित जलाशय में नौकायन का विधिवत उद्घाटन किया। वहीं गौशाला परिवार के दर्जनों सदस्यों ने नौकायन कर वोटिंग आनंद भी लिया। गंगा गौशाला के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सच्ची श्रद्धा और निष्ठा के साथ गौ माता की निरंतर सेवा करने का शपथ लिया। गौशाला के अध्यक्ष अनीश डोकानिया ने कहा कि गौ माता की सेवा करने से गौ माता का आशीर्वाद हम पर बना रहता है। गौशाला में वोटिंग का उद्घाटन करने के उद्देश्य को लेकर उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है गौशाला में पर्यटकों को बढ़ावा देना है। गौशाला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक एक बेहतर माहौल और प्राकृतिक वातावरण में नौकायन का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य की रूपरेखा का वर्णन करते हुए कहा कि वर्तमान में गौशाला में प्राकृतिक खाद्य एवं शुद्ध दूध का उत्पादन किया जाता है। जिसकी आपूर्ति कतरास और आसपास के क्षेत्र में की जाती है। आने वाले समय में मशीन लगाकर शुद्ध देसी घी निर्माण करने की योजना है जो की बाजार से कम कीमत पर आसपास के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा इसके साथ ही आम एवं अन्य फलों के उत्पादन करने को लेकर भी विचार किया जा रहा है । इससे न केवल गौशाला की आय बढ़ेगी बल्कि आसपास के लोगों को शुद्ध घी और फ़ल भी मिलेगा। उन्होंने सभी गौ भक्तों से अपनी क्षमताओं के अनुसार गौ सेवा करने एवं गौ माता के लिए दान देने की बात कही।
मौके पर गौशाला के अध्यक्ष अनीश डोकानिया, महासचिव महेश अग्रवाल, मातादीन अग्रवाल, उदय वर्मा, विशाल सिंह, दीपक अग्रवाल, पंकज सिन्हा, डॉ मधुमाला, कमलेश सिंह, चुन्ना यादव, रितेश नारनौली, अशोक शर्मा, , मुकेश भट्ट, तापस दे, दीनानाथ चौधरी, राजन खंडेलवाल, आकाश खंडेलवाल, अरुण चौधरी, मनोज गोयल, अरुण डोकानिया, मोती स्वर्णकार आदि कई लोग उपस्थित थे।



