
गांडेय के 26 पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण केंद्र स्थापित होंगे, जनसहभागिता पर जोर
उपायुक्त रामनिवास यादव ने ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गांडेय प्रखंड में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक में गांडेय एक्शन फॉर रिसाइक्लिंग वेस्ट एंड वैल्यू-चेन (प्रोजेक्ट गर्व) के अंतर्गत 26 पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण और प्रबंधन के कार्य को लागू करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में ठोस और तरल अपशिष्ट को वैज्ञानिक तरीके से संग्रहित, परिवहन और प्रसंस्करण किया जाएगा। कचरे को रीसायकल कर उपयोगी वस्तुओं में बदलने की योजना पर भी काम होगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत के लिए अलग-अलग कार्ययोजना तैयार कर उसे समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।
जनसहभागिता को बताया सफलता की कुंजी
उपायुक्त ने कहा कि इस योजना की सफलता के लिए जनसहभागिता बेहद जरूरी है। स्थानीय लोगों को भी जागरूक कर इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, ताकि स्वच्छता अभियान का लाभ सीधे जनता को मिले और गांवों में स्वच्छ वातावरण बन सके।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, यूनिसेफ के वॉश विशेषज्ञ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (जेएसएलपीएस) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करने से ही यह पहल सफल होगी।