Advertisements

गंदे पानी की आपूर्ति से ग्रामीण परेशान
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर में मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत गंदा पानी की आपूर्ति की जा रही है। इससे लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। यहां के विभिन्न गांवों में मेगा जलापूर्ति योजना के तहत घरों में पाइप लाइन से पानी उपलब्ध कराया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार कई दिनों से पाइपलाइन से गंदा पानी मिल रहा है। पानी पीने योग्य नहीं है। इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम माझी ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में एलम की खराबी के कारण गंदा पानी आपूर्ति होने की बातें कही। उन्होंने कहा कि एलम को बदलने का निर्देश दे दिया गया है।