
फुटबॉल को लेकर सरकार गंभीर, बड़ी प्रतियोगिता की योजना : हेमंत सोरेन
बच्चियों से किया संवाद, फुटबॉल के प्रति उत्साह देख हुए प्रभावित
डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को युवा इंडिया ट्रस्ट की टीम ने उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को रांची जिला के ओरमांझी क्षेत्र में गरीब बच्चियों के लिए चलाए जा रहे शिक्षा, लाइफ स्किल प्रोग्राम और फुटबॉल प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बच्चियों को बेहतर भविष्य देने के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन करें, इसके लिए सरकार शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही है।
राज्य में खेलों के प्रति बन रहा सकारात्मक माहौल
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खेलों को लेकर बच्चों और बच्चियों में विशेष उत्साह है। सिमडेगा और खूंटी जैसे सुदूरवर्ती इलाकों में बच्चे हॉकी स्टिक के साथ खेलते दिखते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि खेल राज्य की आत्मा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायत स्तर तक खेल मैदान बना रही है, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रही है और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन कर रही है।
फुटबॉल को लेकर सरकार गंभीर, बड़ी प्रतियोगिता की योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में फुटबॉल को लेकर भी गंभीर योजना बन रही है। सरकार जल्द ही फुटबॉल की बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है, ताकि झारखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिल सके।
बच्चियों से किया संवाद, फुटबॉल के प्रति उत्साह देख हुए प्रभावित
मुख्यमंत्री ने फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही बच्चियों से भी संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना। बच्चियों ने बताया कि ट्रस्ट से जुड़ने के बाद उन्हें पढ़ाई और खेल दोनों में आगे बढ़ने का अवसर मिला है। कुछ बच्चियां देश-विदेश की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और आत्मविश्वास से वे एक दिन झारखंड और देश का नाम रोशन करेंगी।
600 बच्चियों को मिल रहा फुटबॉल प्रशिक्षण, लाइफ स्किल पर भी फोकस
युवा इंडिया ट्रस्ट के निदेशक फ्रांज़ गैसलर ने बताया कि ओरमांझी में ट्रस्ट की ओर से तीन मुख्य कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं—शिक्षा, फुटबॉल प्रशिक्षण और लाइफ स्किल वर्कशॉप्स। इस पहल को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का भी सहयोग प्राप्त है। 600 बच्चियां नियमित रूप से फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही हैं। ट्रस्ट अब खूंटी जिले में नया कैंपस शुरू करने जा रहा है।
सरकार देगी हरसंभव सहयोग : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य की बच्चियों को आगे बढ़ाने वाले हर प्रयास में सरकार सहभागी बनेगी।
इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर निहारिका, युवा स्कूल की प्रिंसिपल श्रुति, लाइफ स्किल प्रोग्राम की को-ऑर्डिनेटर अंकिता समेत कई बच्चियां भी उपस्थित थीं।