

फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वालों से रहें सतर्क : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर : देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलेवासियों को साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया सूचना आदान-प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि अपराधियों द्वारा फर्जी अकाउंट से रिश्तेदारों, परिचितों या अन्य लोगों को मैसेज व लिंक भेजकर ऑनलाइन रुपये की मांग की जाती है। हाल ही में उनके नाम व फोटो से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को डीसी देवघर या उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा नाम से किसी भी तरह का फेसबुक मैसेज, लिंक या रिक्वेस्ट प्राप्त होती है, तो तुरंत सावधान हो जाएं और इसकी सूचना साइबर थाना अथवा निकटतम थाने को दें।
उपायुक्त ने आमजनों से अपील की है कि वे खुद भी साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें, क्योंकि जागरूकता और सतर्कता ही इस प्रकार की घटनाओं से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।
