फिरौती के लिए बदमाशों ने जामताड़ा से युवक को किया अगवा, पुलिस दबिश पर बंगाल में किया मुक्त

Advertisements

फिरौती के लिए बदमाशों ने जामताड़ा से युवक को किया अगवा, पुलिस दबिश पर बंगाल में किया मुक्त

डीजे न्यूज, जामताड़ा : बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में सोमवार की देर शाम को एक युवक जमाल अंसारी को अपराधियों ने अगवा कर लिया। बोलेरो सवार चार बदमाश जबरन युवक को अपने वाहन में बैठाकर ले गए। अगवा युवक के परिजनों ने घटना की जानकारी बिंदापाथर पुलिस को दी। पुलिस के दबिश व चारों तरफ से घेराबंदी के बाद पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के खैरासोल थाना क्षेत्र के खैरासोल चाय दुकान के समीप जमाल को उतारकर वाहन लेकर भागने में सफल रहे। घटना के पश्चात बंगाल के वीरभूम जिले से बिंदापाथर पुलिस सोमवार रात करीब 2 बजे जमाल अंसारी को बिंदापाथर थाना लाई। इस संबंध में जमाल अंसारी के पिता गयासुद्दीन अंसारी ने बिंदापाथर थाना में मंगलवार को आवेदन दिया। उनके आवेदन के आधार पर बिंदापाथर थाना कांड संख्या 52/2025 अंकित किया गया है। चार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित युवक के पिता ने अपने आवेदन में पुलिस को बताया कि खैरा निवासी जमाल अंसारी सोमवार देर शाम गांव के ही भाई-भाई नामक फर्नीचर दुकान के सामने खड़ा था। इसी क्रम में एक बोलेरो आकर रुकी व तीन व्यक्ति वाहन से नीचे उतरे और पूछा जमाल अंसारी कौन है। अपना परिचय बंगाल पुलिस के रूप में दिए जाने के पश्चात बताया कि उनके विरुद्ध केस है, थाना चलना पड़ेगा। इसके बाद जबरन जमाल को वाहन में बैठाकर नाला की ओर चल दिए। जिसके बाद घटना की सूचना बिंदापाथर थाना को दी गई। बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात नाला व कुंडहित थाना पुलिस विभिन्न रास्तों पर खोजबीन करते हुए घेराबंदी करने लगी। पुलिस के बढ़ते दबिश को देखते हुए अपराधियों ने जमाल के पास से करीब छह हजार रुपये ले लिए और सभी बदमाश बंगाल के खैरासोल में उतारकर चलते बने। घटना के संबंध में जमाल अंसारी ने बताया कि खैरा गांव से बोलरो में सवार चार व्यक्ति ने अपने आप को पुलिस बताकर जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए थे। खैरा से नाला से घोलजोड़ होते हुए बंगाल सीमा में प्रवेश किए थे। इस क्रम में उनके साथ मारपीट भी की गई। जिस गाड़ी में उसे बैठाया था, पुलिस गाड़ी उसका पीछा कर रही थी। अचानक खैरासोल के पास उनके पास रखें छह हजार रुपये बदमाशों ने निकाल लिए। बताया कि रास्ते से जमाल के मोबाइल छीनकर उसके पिता को फोन कर दो लाख रुपए फिरौती भी मांगी गयी थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top