

फिल्म फेस्ट कार्यक्रम से जगमगाया आइआइटी धनबाद का ओपन एयर थिएटर
डीजे न्यूज, धनबाद:
आइआइटी आइएस एम धनबाद का ओपन एयर थिएटर शनिवार की शाम रौशनी, उत्साह और क्रिएटिविटी से भर उठा, जब इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल फिल्ममेकिंग क्लब ने आयोजित किया फिल्म फेस्ट 2025।
यह फेस्ट पूरी तरह कॉसप्ले थीम पर आधारित था जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने पसंदीदा फिल्म, एनीमे और पॉप कल्चर कैरेक्टर्स को मंच पर ज़िंदा कर दिया।
शुरुआत शाम साढ़े छह बजे धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई, जिसमें पैपराज़ी-स्टाइल इंट्रोडक्शन और ऑडियंस व गेस्ट्स का जोशीला स्वागत किया गया।
स्टेज पर रंगारंग परफॉर्मेंसेज़ हुए, जिसमें स्टूडेंट्स की शानदार प्रस्तुतियाँ, मंथन डांस क्रू का जोशभरा डांस और मशहूर डब्लूटीसी की टीम का धमाल शामिल था।
रात बढ़ने के साथ ही बेस्ट परफॉर्मर, क्विज़ विनर और सबसे शानदार कॉसप्ले करने वालों को प्राइज दिए गए। फेस्ट का समापन ओपन-स्टेज डांस सेशन के साथ हुआ, जहां स्टूडेंट्स ने तारों भरे आसमान के नीचे जमकर डांस किया और यादगार पल बनाए।
फेस्ट के बाद टीम ने कहा कि यह महज़ एक इवेंट नहीं था, बल्कि यह क्रिएटिविटी, साथ और स्टोरीटेलिंग के जज़्बे का जश्न था, जो इस संस्थान की पहचान है।
