Advertisements


फाइनल में भिड़ेगी लोयाबाद और डिगवाडीह की टीम
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): शहीद कोल खनिकों की स्मृति में गजलीटांड़ फुटबॉल मैदान में चल रहे प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया। डिगवाडीह इलेवन बनाम सिजुआ बॉयज के बीच खेले ग ए मैच में
डिगवाडीह की टीम ने जीत हासिल की। डिगवाडीह ने सिजुआ को 5-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 26 सितंबर को एमएससी लोयाबाद की टीम डिगवाडीह इलेवन से भिड़ेगी। गजलीटांड़ नागरिक मंच के सच्चिदानंद सिंह, हुलास यादव, दिनेश उपाध्याय, अजय सिंह,मंटू सिंह, अशोक भुइंयाँ, जयप्रकाश ठाकुर आदि मौजूद थे। निर्णायक मंडली में मोहम्मद सनाउल्लाह, प्रदीप नियोगी, हराधन पंडित एवं प्रेम सरदार मौजूद थे।
