Advertisements

फ़ाइलेरिया उन्मूलन को लेकर पंचायत ने ली जिम्मेदारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में मंगलवार को फ़ाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान एम एमडीपी किट का वितरण किया गया।
तीसरी श्रेणी एवं उससे ऊपर के रोगियों का यूडीआइडी पोर्टल पर दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतु पंजीकरण किया गया। बैठक के दौरान एक फ़ाइलेरिया चैंपियन नियुक्त किया गया, जो गांव में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर पंचायत का सहयोग करेगा तथा आने वाले एमडीए राउंड में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
यह पहल मुखिया शिवनाथ साव के नेतृत्व में की गई। मौके पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार एवं सीएच ओ सोनी कुमारी एवं एमपीडब्लू शंकर एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।