
फागुन महोत्सव की तैयारियां पूरी, निशान यात्रा 10 मार्च को
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): श्री श्याम भक्त मंडल कतरास के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फागुन महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी आयोजन समिति के महेश अग्रवाल ने शनिवार को दी। कतरास राजस्थानी धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्होंने बताया कि 10 मार्च शाम 4:00 बजे नदी किनारे स्थित सूर्य मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकल जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए कतरास हटिया राजस्थानी धर्मशाला पहुंचेगी। निशान यात्रा में बोकारो के कान्हा रविराज अपनी पूरी टीम के साथ शामिल होंगे जो कला संस्कृति की प्रस्तुति देंगे। इसी दिन शाम 6:00 बजे बाबा का शिश पूजन, छत्तर पूजन, फूल श्रृंगार, अखंड ज्योत पूजन एवं भजन का आयोजन किया गया है। 11 मार्च को सुबह 8:00 बजे सवा मनी भोग, खीरपुडा, मेवा भोग, फल भोग, पान भोग, सुबह 9:00 बजे अलौकिक श्याम पाठ किया जायेगा। रात में विवेक अग्रवाल, रोमित बंसल एवं आशीष सिंघल धनबाद के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर राजन खंडेलवाल, विनोद शर्मा, नितिन खंडेलवाल, शुभम राजगढ़िया, बनवारी कूलवाल, कैलाश कूलवाल, विमल अग्रवाल, अशोक शर्मा, शशि राजगढ़िया आदि उपस्थित थे।