
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन में बैरिकेडिंग एवं ड्रॉपगेट बनाने के निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, एंबुलेंस एवं अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में डीसी आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार उपस्थित थे।
डीसी ने एयरपोर्ट पर की गई सभी तैयारियों, रूट लाइन की तैयारियों एवं कार्यक्रम स्थल पर चल रहे अंतिम तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान एयरपोर्ट में साफ सफाई, वॉल पेंटिंग, हेलीपैड, हाई मास्क लाइट, पायलट के रुकने के लिए व्यवस्था, एयरपोर्ट गेस्ट हाउस आदि की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन की ट्राफिक मुवमेंट, साफ सफाई, बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट्स, वॉल पेंटिंग आदि के बारे में संबंधित पदाधिकारी को तय समय सीमा के अंदर कार्य को समाप्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मजिस्ट्रेट एवं फोर्स की तैनाती को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। वही कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार में सुरक्षा व्यवस्था, मंच की सुरक्षा, डी एरिया की सुरक्षा, ग्रीनहाउस की सुरक्षा, मेडिकल रूम, सीटिंग एरिया की सुरक्षा, मीडिया गैलरी की सुरक्षा, गेस्ट हाउस की सुरक्षा, सेफ हाउस की सुरक्षा समेत विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में कंट्रोल रूम बनाने, मेडिकल की टीम रखने, पार्किंग की उचित व्यवस्था करने, सभी तरफ साइनऐज लगाने, सीसीटीवी से सुरक्षा व्यवस्था के मॉनिटरिंग करने समेत कई अन्य दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खालको, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के अलावा पथ निर्माण वभाग, पीएचईडी 1 एवं 2, भवन प्रमंडल, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, अग्निशमन सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।