



एथलेटिक्स मीट में बीबीएम कॉलेज के खिलाड़ियों का जलवा

विभिन्न स्पर्धाओं में जीते 14 मेडल, कॉलेज परिवार ने सम्मानित किया
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बीबीएमकेयू धनबाद की ओर से आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में बीबीएम कॉलेज बलियापुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बुधवार को कॉलेज प्रांगण में समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के इंद्रनील बनर्जी, उमाशंकर दास, उर्मिला महतो, रिद्धिका सिंह, रितु कुमारी, अरुण कुमार राय, संदीप घोष, सूरज किस्कू आदि ने विभिन्न स्पर्धाओ में 14 मेडल अपने नाम किया है।
समारोह में कॉलेज के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र महतो, शंकर किशोर महतो, परिमल महतो, अरुण महतो आदि ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। दूसरी ओर आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया की खुशी कुमारी भी एथलेटिक्स मीट में अव्वल रही। उन्हें भी प्राचार्य डॉक्टर निलेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
