
एसएसपी ने पत्नी समेत लालमणि वृद्धाश्रम में वृद्धों संग खेली होली
बुजुर्ग समाज की धरोहर, उनका सम्मान करना हमारा फर्ज : एचपी जनार्दनन
डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद): दक्षिणी टुंडी स्थित लालमणि वृद्धाश्रम में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन और उनकी धर्मपत्नी, सिटी एसपी अजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी और आश्रम से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।
बुजुर्गों से मिलकर एसएसपी हुए भावुक
समारोह में मुख्य अतिथि धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा, “यहां आकर वृद्धजनों के साथ होली मनाकर आत्मिक आनंद का अनुभव हुआ। बुजुर्ग समाज की धरोहर होते हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।”
पदाधिकारियों ने बांटे खुशियां
इस दौरान एसएसपी, सिटी एसपी और अन्य पदाधिकारियों ने वृद्धजनों को गुलाल लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया। आश्रम में मौजूद बुजुर्गों ने भी होली के रंग में सराबोर होकर स्नेह और अपनत्व का अनुभव साझा किया।
समारोह में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सचिव देवेंद्र शरण, उपाध्यक्ष सुधीर वर्णवाल, सपन ओझा, शुभद्रा झा, विश्वजीत ओझा, रवि शेखर, सुबल सिंह सहित वृद्धजन और अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे।
समारोह में पुलिस पदाधिकारियों और आश्रम के सदस्यों ने मिलकर होली की खुशियां बांटी और समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।