
एनसीसी को लेकर अभाविप की ऐतिहासिक जीत, कतरास कॉलेज प्रशासन ने नामांकन तिथि बढ़ाया
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कतरास कॉलेज इकाई द्वारा कतरास कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर की बहाली एवं व्यवस्थित संचालन को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा था। इस मुद्दे को लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य को बार-बार ज्ञापन सौंपा और कॉलेज प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।
आंदोलन के अगुवाई करने वाले परिषद के सक्रिय छात्र नेता शुभम हज़ारी ने कहा कि एनसीसी न केवल विद्यार्थियों को अनुशासन सिखाता है, बल्कि राष्ट्रसेवा की भावना भी जागृत करता है। कॉलेज प्रशासन की अनदेखी को परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी। ऋषि लाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रांगण में शांतिपूर्ण विरोध, छात्रों से संवाद और जनजागरण अभियान चलाया था। लगातार दबाव और छात्रों की एकता के परिणामस्वरूप, कॉलेज प्रशासन को झुकना पड़ा और एनसीसी की बहाली को लेकर लिखित आश्वासन दिया गया। यह जीत न केवल परिषद के संघर्ष का प्रतीक है, बल्कि उन सैकड़ों युवाओं के भविष्य की भी सुरक्षा करती है जो इसके माध्यम से देशसेवा का सपना देखते हैं।
शुभम ने कहा कि परिषद भविष्य में भी छात्र हितों के लिए इसी प्रकार संघर्षशील रहेगी।