एनएसएस की आर एस मोर कॉलेज इकाई ने मनाया झारखंड स्थापना रजत जयंती समारोह*

Advertisements

*एनएसएस की आर एस मोर कॉलेज इकाई ने मनाया झारखंड स्थापना रजत जयंती समारोह*

डीजे न्यूज,

गोविंदपुर, धनबाद : आरएस मोर कॉलेज में एनएसएस की इकाई द्वारा चार दिवसीय झारखंड स्थापना रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने कहा कि संस्कृति के बिना किसी राष्ट्र की कल्पना अधूरी है और बिरसा मुंडा आदिवासी संस्कृति के अमर प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। राज्य गठन के समय पूरे झारखंड में 3 यूनिवर्सिटी और 120 कॉलेज थे, लेकिन अब 30 यूनिवर्सिटी और 500 से अधिक कॉलेज हो गए हैं।

इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें तन्नू गुप्ता, नूपुर पाल, प्रिया कुमारी मंडल, सचिन कुमार दा, मायना गोराई, रुमानिया परवीन, नूपर पॉल, ईशा परवीन और रोशनी मरांडी ने पुरस्कार जीते।

समारोह में प्रो अजीत कुमार, तरुण कांति खलखो, डॉ. रत्ना कुमार, डॉ. त्रिवेणी महतो, डॉ. अमित प्रसाद, प्रो. स्नेहलता होरो, प्रो. प्रकाश प्रसाद, डॉ. शबनम प्रवीन, डॉ. अविनीश मौर्य, डॉ. विनोद एक्का, डॉ. स्मिता तिग्गा, डॉ. संदीप सौरभ, डॉ. प्रमिला सोरेन, डॉ. सत्य नारायण गोराई, डॉ. राम चन्द्र जेना, डॉ. रवि रंजन, डॉ. कोहली बनर्जी और प्रो. अंजू कुमारी मौजूद थे ¹।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top