Advertisements




एकल आरोग्य ग्राम संगठन ने मधुबन में लगाया स्वास्थ्य शिविर

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ में स्थित मधुबन में एकल आरोग्य ग्राम संगठन के माध्यम से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आई वैन का स्वागत किया गया। महेंद्र जैन और अतुल जैन ने बताया कि 5 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी, जबकि 16 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 रुपये रखा गया है। इसके अलावा, चश्मे के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
इस स्वास्थ्य शिविर में गोविंद दास, विपिन बिहारी सिंह, ऑप्टोमेट्री रंजन कुमार साहू, पिंटू कुमार महतो, कैलाश, मनोज, मोहन आदि लोग उपस्थित थे। यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
