एक करोड़ की लागत से बना 54 किलो चांदी का कांवर बना आकर्षण का केंद्र  400 कांवरियों की टोली लेकर पटना से निकले विनोद बाबा

Advertisements

एक करोड़ की लागत से बना 54 किलो चांदी का कांवर बना आकर्षण का केंद्र

400 कांवरियों की टोली लेकर पटना से निकले विनोद बाबा

डीजे न्यूज, देवघर : श्रावण मास में कांवरिया पथ पर इस बार भक्ति और भव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। पटना सिटी के मारूफगंज से निकली 400 शिवभक्तों की टोली 54 किलो चांदी से बना 54 फीट लंबा भव्य कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर रवाना हुई है। कांवर में भगवान शिव के पूरे परिवार सहित कई देवी-देवताओं की चांदी से निर्मित प्रतिमाएं शामिल हैं, जिसकी अनुमानित लागत करीब एक करोड़ रुपये है। कांवरिया पथ पर हर साल भक्त अनोखे अंदाज में कांवर यात्रा करते हैं, लेकिन इस बार विनोद बाबा की टोली ने श्रद्धालुओं का ध्यान खासतौर पर अपनी ओर खींचा है। पटना सिटी के मारूफगंज निवासी विनोद बाबा ने बताया कि वे 2008 से लगातार कांवर यात्रा कर रहे हैं। इस बार उन्होंने खास तौर पर 54 किलो चांदी से बना 54 फीट लंबा कांवर तैयार कराया है, जिसे कांवरिया पथ पर लेकर चल रहे हैं। इस भव्य कांवर में बाबा बैद्यनाथ धाम का मंदिर, भगवान शिव के पूरे परिवार की प्रतिमाएं, मां दुर्गा, काली, राधा-कृष्ण, मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियां चांदी से निर्मित हैं। कांवर की कुल लागत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। विनोद बाबा के अनुसार, बाबा भोलेनाथ की कृपा से हर वर्ष कांवर में नई चीजें जोड़ी जाती हैं और इसकी भव्यता में वृद्धि होती है। यह भव्य कांवर जहां भी पहुंचता है, वहां लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं और सेल्फी लेने के लिए भी उत्साहित नजर आते हैं। भक्तों का यह समूह सुल्तानगंज से जल भरकर 54 घंटे की पदयात्रा के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचा, जहां विधिपूर्वक जलार्पण और पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सभी श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top