एक बरसात ने छीन लिया आशियाना, बुजुर्ग ने की छत की फरियाद 

Advertisements

एक बरसात ने छीन लिया आशियाना, बुजुर्ग ने की छत की फरियाद 

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बरसात के मौसम में मंगलवार सुबह बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलयडीह में बुजुर्ग अजीम मियां का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। सुबह करीब आठ बजे हुई इस घटना में अजीम मियां बाल-बाल बच गए, क्योंकि वह उस समय घर के पूरब दिशा के दरवाजे के बाहर बैठे थे।

मकान गिरने से बुजुर्ग अब पूरी तरह बेघर हो गए हैं। घर के अंदर रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य ज़रूरी सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया।पीड़ित अजीम मियां ने बताया कि वह वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे हैं और 2024 से लगातार मुख्यमंत्री, गिरिडीह उपायुक्त, बिरनी बीडीओ, सीओ, मुखिया और पंचायत समिति तक सरकारी आवास की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें आवास नहीं मिल सका। उन्होंने मंगलवार को फिर से बिरनी बीडीओ फणीश्वर रजवार को आवेदन देकर सरकारी आवास दिलाने की गुहार लगाई है।

बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बारिश के बीच बुजुर्ग अजीम मियां अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं और इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें एक पक्का सहारा मिलेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top