

























































ईयरफोन लगाकर पेलोडर चलाना पड़ा भारी

पूर्व कोलकर्मी गंभीर रूप से घायल, काम कराया गया बंद
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :
पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा 16 नंबर ग्राउंड में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आउटसोर्सिंग का पेलोडर ग्राउंड में मिट्टी गिरा रहा था, इसी दौरान कुछ दूरी पर बैठे पूर्व कोलकर्मी चतुर हरी (60) पर पेलोडर का टायर चढ़ गया। घटना में उनका बायां पैर बुरी तरह कुचल गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार पेलोडर चालक कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल से गाना सुन रहा था और मोबाइल देख रहा था। लापरवाही के कारण उसे पता तक नहीं चला कि वाहन किसी व्यक्ति पर चढ़ गया है। आसपास बैठे लोगों के हल्ला करने पर वह पेलोडर लेकर तेजी से माइंस की ओर चला गया।
घायल चतुर हरी को तत्काल टाटा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर मंजय सिंह और गोपाल यादव मौके पर पहुंचे और माइंस व ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद करा दिया।
इसके बाद जमसंघ (बच्चा गुट) समर्थक नेता सुबोध सिंह के नेतृत्व में शिव प्रकाश सिंह, हरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, सुनील पासवान सहित अन्य नेता पहुंचे और आउटसोर्सिंग प्रबंधन से घायल का समुचित इलाज कराने की मांग की।
लोगों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी में बिना लाइसेंस और अनुभवहीन चालकों से हाईवा, पेलोडर और वोल्वो चलवाए जाते हैं—कम पैसे में भर्ती किए जाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की विफलता भी बताई और चेतावनी दी कि जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक माइंस का काम बंद रहेगा।
समाचार लिखे जाने तक आउटसोर्सिंग परियोजना का कार्य पूरी तरह से ठप है।



