
ईद और सरहुल से पहले हो मार्च के वेतन का भुगतान
डीजे न्यूज, रांची : झारखंड सरकार के कर्मचारियों ने मार्च के वेतन भुगतान को लेकर वित्त विभाग से ईद (31 मार्च) और सरहुल (1 अप्रैल) से पहले वेतन जारी करने की अपील की है। इस संबंध में वित्त विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें वेतन भुगतान की तिथि 27 मार्च तक करने का अनुरोध किया गया है।
वित्तीय वर्षांत के चलते हो सकती है जटिलता
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मार्च माह वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना होता है, जिसमें वेतन आदि मद में आवंटन निर्गत करने की प्रक्रिया जटिल हो सकती है। यदि 2024-25 के आवंटन में कोई अड़चन आती है, तो 2025-26 के प्रारंभिक आवंटन से वेतन का भुगतान किया जा सकता है, जिसे बाद में समायोजित किया जा सकता है।
कर्मचारियों ने सरकार से शीघ्र निर्णय की अपील की
सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि ईद और सरहुल झारखंड के महत्वपूर्ण पर्व हैं, जिन्हें उल्लासपूर्वक मनाने के लिए समय पर वेतन मिलना आवश्यक है। यदि भुगतान में देरी होती है, तो कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
अब यह देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या निर्णय लेती है और क्या मार्च का वेतन समय से पहले जारी किया जाएगा।