एआईआरएफ की पहल पर रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश, सुपरवाइजरों को ओटी देने का मामला 

Advertisements

एआईआरएफ की पहल पर रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश, सुपरवाइजरों को ओटी देने का मामला

डीजे न्यूज, धनबाद:

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने धनबाद मंडल पी एन एम बैठक में सभी विभागों के सुपरवाइजर्स को ओवरटाइम भत्ता देने की मांग पिछले कई वर्षों से उठा रखी थी, लेकिन वित्त विभाग की आपत्तियों की वजह से यह भुगतान प्रारंभ नहीं हो सका। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो जियाऊद्दीन ने बताया कि मंडल प्रशासन के तर्क का विरोध करते हुए यह कहा था कि सभी सुपरवाइजर अपने विभाग में प्रभारी नहीं होते बल्कि कोई एक या दो सुपरवाइजर ही प्रशासन द्वारा प्रभारी के कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रतिनियुक्त होते हैं। अधिकांश पर्यवेक्षक रोस्टर ड्यूटी में ही रहते हैं। अतः वैसे सभी पर्यवेक्षक जो रोस्टर ड्यूटी में लगे हैं उन्हें अतिरिक्त कार्य अवधि के लिए ओवरटाइम भत्ता पाने का अधिकार है। इस संबंध में ईसीआरकेयू ने रेल सेवक स्थापना अधिनियम 2005 का हवाला देते हुए ओवरटाइम भत्ता स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी थी  फिर भी मंडलीय वित्त प्रशासन द्वारा नहीं माने जाने पर एआईआरएफ को इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने के लिए अनुरोध किया था। रेलवे बोर्ड की पिछली पी एन एम बैठक में ईसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव तथा अपर महामंत्री मो जियाऊद्दीन ने एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा से चर्चा कर इसका स्पष्टीकरण जारी करवाने का आग्रह किया था। अब रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश संख्या 41/2025, 06 म ई द्वारा इसे स्पष्ट कर दिया है। इसके आधार पर वैसे सभी सुपरवाइजर  ओवरटाइम भत्ता पाने के पात्र हैं जो अपने निर्धारित रोस्टर ड्यूटी करते हुए अतिरिक्त घंटों तक कार्य करते हैं। उन्होंने मंडल प्रशासन से अनुरोध किया है कि अब संबंधित सुपरवाइजर्स को उनके अतिरिक्त कार्य के घंटों के लिए ओवरटाइम भत्ता दिए जाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जानी चाहिए।

इस स्पष्टीकरण के जारी होने के बाद ईसीआरकेयू ने सभी सुपरवाइजर को ओवरटाइम भत्ता के लिए विहित फार्म द्वारा प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। इस कार्य के लिये एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, मीडिया प्रभारी एन के खवास केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साव, बसंत दूबे, आर के सिंह, बी के साव, आई एम सिंह, चंदन शुक्ल, पी के सिन्हा, बी बी सिंह, महेन्द्र प्रसाद महतो, आर एन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, उमेश सिंह, सी पी पाण्डेय ने केंद्रीय नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top