

दुर्गोत्सव में खूब जाएं पूजा पंडाल, लेकिन कोढ़ा और बंडेल गैंग से रहें सावधान
धनबाद-गिरिडीह में दुर्गा पूजा की रौनक, अपराधियों की साजिश भी तेज
डीजे न्यूज, धनबाद : दुर्गा पूजा का पर्व सोमवार से शुरू हो रहा है। धनबाद और गिरिडीह में पंडाल समितियां भव्य सजावट और आकर्षक थीम वाले पंडाल को अंतिम रूप दे रहे हैं, श्रद्धालु खरीदारी और तैयारियों में व्यस्त हैं। लेकिन, इसी बीच अपराधी गिरोह भी अपनी सक्रियता बढ़ाने लगे हैं। शहरवासियों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी कोढ़ा गैंग, बंडेल गैंग और लोकल गैंग पूजा की भीड़भाड़ का फायदा उठाने की फिराक में हैं। हाल ही में शहर में एक ही दिन तीन स्थानों पर चेन छिनतई की वारदात हो चुकी है। बिहार के पूर्णिया इलाके का कुख्यात कोढ़ा गैंग और पश्चिम बंगाल के बंडेल इलाके से दर्जनों महिला अपराधी पूजा के समय धनबाद पहुंचती हैं। पूजा पंडालों के भ्रमण के दौरान इन गैंगों के अपराधियों से सतर्क रहने की जरूरत है।
सबसे खतरनाक : कोढ़ा गैंग
बिहार के पूर्णिया इलाके का कुख्यात कोढ़ा गैंग धनबाद समेत झारखंड के कई जिलों में सक्रिय रहता है। तेज रफ्तार बाइक सवार इस गिरोह को पकड़ पाना पुलिस के लिए भी चुनौती होता है। ये अपराधी पूजा के दौरान भाड़े के मकान में डेरा डालते हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वारदात कर फरार हो जाते हैं।
बंडेल से आती महिला चोर गैंग
पश्चिम बंगाल के बंडेल इलाके से दर्जनों महिला अपराधी पूजा के समय धनबाद पहुंचती हैं। आधुनिक कपड़े और जेवरों से सजे होने के कारण ये पहली नजर में सामान्य लगती हैं। लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर ये लोग गहने काट लेती हैं और पलभर में माल गायब हो जाता है।
लोकल गैंग भी हुए सक्रिय
धनबाद के स्थानीय अपराधी गिरोह भी पूजा के समय चोरी और लूट की वारदातें तेज कर देते हैं। कोलियरी क्षेत्रों से लौह सामग्री की चोरी, घरों में सेंधमारी और सड़क पर छिनतई जैसी घटनाओं में इनकी संलिप्तता देखी जाती है।
ऐसे बचें अपराधियों से
पंडाल दर्शन या मेले में जेवर पहनकर न जाएं।
घर को पूरी तरह खाली छोड़कर बाहर न निकलें।
बच्चों की जेब में मोबाइल नंबर लिखकर रखें।
संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस या वॉलंटियर को सूचना दें।
बैंक से बड़ी रकम निकालने के बाद अतिरिक्त सावधानी बरतें।
सुनसान रास्तों से जाने से बचें।
