

दुर्गा पूजा : जिला प्रशासन ने की मॉक ड्रिल, पुलिस तैयारियों का लिया जायजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : दुर्गा पूजा को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस की टीम हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बनाकर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पपरवाटांड स्थित नए पुलिस लाइन के ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस दौरान डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की टीम ने पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया और आपातकालीन स्थिति में दंगाइयों और उपद्रवियों को कैसे काबू में किया जाए, इसकी रणनीति पर अभ्यास किया।
डीसी और एसपी ने पुलिस के पास मौजूद आंसू गैस के गोले और अन्य उपकरणों का परीक्षण किया और टीम की तत्परता का अवलोकन किया। इस मॉक ड्रिल से यह सुनिश्चित किया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
