



डुमरा में पान दुकान से नकदी समेत कागजात की चोरी

दो दुकानों में चोरी का प्रयास विफल, ताला तोड़ते चोर सीसीटीवी में कैद
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ में बुधवार रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया, लेकिन एक में चोरी करने में सफल हो गए जबकि दो दुकानों में प्रयास असफल हो गया। गुरुवार सुबह ज़ब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो टूटा ताला देख होश उड़ गये। डुमरा दक्षिण मुखिया जीवन लाला महतो की सूचना पर थाना प्रभारी अजीत कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। वही पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला। जांच के दौरान सीसीटीवी फूटेज में रात 2 बजकर 27 मिनट पर एक व्यक्ति दुकान का ताला तोड़ते हुए नजर आया है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इन दुकानों को बनाया निशाना
डुमरा मोड़ स्थित बबलू पान दुकान का शटर तोड़कर चोरो ने नगद 1200 सौ रूपये, आधार कार्ड सहित जरुरी कागजात चोरी कर लिया। साथ ही बगल में रामप्रसाद पान दुकान का शटर का ताला तोड़ा गया, कुछ नहीं ले जा पाया। वही अनमोल वस्त्रालय का आधा शटर को उखाड़ कर चोरी का प्रयास किया लेकिन नाकाम साबित हुए।
दुकानदार भयभीत
आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। दुकानदारों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है की हाल ही में डुमरा पोस्ट ऑफिस स्थित कृष्णा ज्वेलर्स दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया था। डुमरा मेन चौक होने के वावजूद यहां चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।
