


दुमका के युवाओं में दिखी खेल के प्रति जबरदस्त ऊर्जा
सांसद खेल महोत्सव का दूसरा चरण संपन्न
डीजे न्यूज, दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को दुमका आउटडोर स्टेडियम मेंसांसद खेल महोत्सव” के दूसरे चरण का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास, शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता तथा फिट इंडिया अभियान को नई गति देना रहा।
महोत्सव के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप और गोला फेंक प्रतियोगिता कराई गई। प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल मैदान को उत्साह से भर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और सहभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन स्थल पर जोश, अनुशासन और खेल भावना का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम की सफलता पर आयोजकों ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसी पहल दुमका जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर देगी। साथ ही यह खेलो इंडिया – फिट इंडिया’ अभियान को और सशक्त बनाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला ओलंपिक संघ के सचिव बरुन कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार, संतोष कुमार, शंभु कुमार, अजय कुमार मिर्धा, शशी कुमार, विजय कुमार, मुनका मनीष, और मिरु सोरेन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, अंजुला मुर्मू, अमिता रक्षित, जिला उपाध्यक्ष बबलु मंडल, धर्मेंद्र सिंह, मार्शल टुडू, खेल संयोजक गुंजन मरांडी, मृणाल मिश्रा, सुजीत यदुवंशी, अमन राज, ओम केशरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
