दस आवेदकों के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति कार्यालय अधीक्षक में 5, प्रधान लिपिक में 9 तथा उच्च वर्गीय लिपिक में 1 को दी गई प्रोन्नति

Advertisements

दस आवेदकों के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति

कार्यालय अधीक्षक में 5, प्रधान लिपिक में 9 तथा उच्च वर्गीय लिपिक में 1 को दी गई प्रोन्नति
डीजे न्यूज, धनबाद:
जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।‌
जिला अनुकंपा समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 23 मामले आए। समिति ने आवेदनों की दस्तावेजों व इनमें संलग्न आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की। इसमें से 10 आवेदकों के दस्तावेज सही पाये गये, उन्हें स्वीकार कर लिया गया, जबकि जिनके दस्तावेजों में कमी पायी गयी, उन्हें आवश्यक सुधार के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
जिला स्थापना समिति की बैठक में जिले के विभिन्न कार्यालयों में लंबे समय से कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों के पदस्थापन और स्थानांतरण को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान 3 कर्मी को सेवा संपुष्टि की स्वकृति दी गई, वहीं कार्यालय अधीक्षक में 5, हेड क्लर्क में 9 तथा उच्च वर्गीय लिपिक में 1 को प्रोन्नति दी गई।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप महतो, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top