डोरंडा की बेटी श्रुति का टैक्‍स एसिसटेंट में चयन, अग्रवाल सामज गदगद

Advertisements

डोरंडा की बेटी श्रुति का टैक्‍स एसिसटेंट में चयन, अग्रवाल सामज गदगद
डीजे न्‍यूज, गिरिडीह : राजधनवार के डोरंडा निवासी श्रुत‍ि अग्रवाल का चयन टैक्‍स एसिसटेंट के पद पर हुआ है। वह डोरंडा निवासी जयदेव अग्रवाल की बेटी एवं सुखदेव अग्रवाल की पोती है। श्रुति की इस सफलता से डोरंडा का पूरा अग्रवाल समाज गदगद है। इसे
समाज के लिए अत्यंत ही सुनहरा पल बताया है। समाज के रवि अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, जयकांत अग्रवाल, उदय अग्रवाल आद‍ि ने श्रुति को इस सफलता के लिए बधाई दी है। कहा है क‍ि श्रुति ने अग्रवाल समाज के साथ-साथ पूरे राजधनवार का मान बढ़ाया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top