Advertisements

डोमनपुर में युवक ने दी जान, पुलिस कर रही जांच
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद) : राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राहुल कुमार महतो के रूप में हुई है। यह घटना सोमवार देर रात की है।
जानकारी के अनुसार, राहुल ने अपने घर के बाहर गली में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद अस्पताल भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर रही है।
इस दुखद घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।