दो साल से लापता बलियापुर की किशोरी गोविंदपुर से बरामद, आरोपी की तलाश 

Advertisements

दो साल से लापता बलियापुर की किशोरी गोविंदपुर से बरामद, आरोपी की तलाश 

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर थाना क्षेत्र से करीब दो साल पहले गायब हुई किशोरी को पुलिस ने गोविंदपुर से बरामद कर लिया है। किशोरी के परिजनों ने राजकुमार कुंभकार नामक युवक पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी युवक किशोरी को गोविंदपुर में एक भाड़े के मकान में रखकर मजदूरी कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर पुलिस ने गुरुवार को गोविंदपुर में छापेमारी कर किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया।

शुक्रवार को पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेजा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक राजकुमार कुंभकार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरे मामले की जांच जारी है और किशोरी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top