दो बाइक की टक्कर में छात्रा की बस से कुचलकर मौत, तीन परीक्षार्थी घायल, एम्बुलेंस के इंतजार में तड़पते रहे घायल

Advertisements

दो बाइक की टक्कर में छात्रा की बस से कुचलकर मौत, तीन परीक्षार्थी घायल, एम्बुलेंस के इंतजार में तड़पते रहे घायल

डीजे न्यूज, गावां, गिरिडीह : गावां-सतगावां पथ पर बंगालीबारा के पास सोमवार को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश फैल गया।

कैसे हुआ हादसा:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोड़ासिमर निवासी रश्मि कुमारी (पिता सुरेश राय), गुलशन कुमार (पिता सिकेंद्र राम) और प्रीति कुमारी (पिता संतोष रजक) ऊवि सेरुआ से आठवीं बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। बंगालीबारा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।

 

टक्कर से सभी छात्र-छात्राएं सड़क पर गिर गए, तभी एक सवारी बस वहां से गुजरी और प्रीति कुमारी को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रश्मि कुमारी, गुलशन कुमार और शिम्पी कुमारी (पिता सुगदेव राजवंशी) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की हालत नाजुक:

रश्मि कुमारी का दायां पैर बुरी तरह से कुचल गया और हड्डी टूटकर बाहर निकल आई।

गुलशन कुमार के माथे पर गंभीर चोट लगी है।

सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एम्बुलेंस के इंतजार में तड़पते रहे घायल, पुलिस बनी सहारा:

घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन 45 मिनट तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। घायल सड़क पर तड़पते रहे। आखिरकार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 

अस्पताल में हंगामा, जनप्रतिनिधियों ने जताया विरोध:

 

घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, कांग्रेस नेता मरगूब आलम और रणधीर चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। एम्बुलेंस की लापरवाही पर लोगों ने जमकर हंगामा किया।

 

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एम्बुलेंस सेवा में लापरवाही को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top