Advertisements


दो आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बरोरा थाना क्षेत्र के मांद्रा पंचायत की मुखिया के पति शंकर बेलदार पर गोली चलाने से जुड़े मामले के आरोपित बाघमारा तेलोंटांड़ निवासी विश्वजीत चक्रवती उर्फ बिशु के घर में पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया। 25 अगस्त को डुमरा क्षेत्रीय कार्यालय के पास आरोपित ने शंकर पर गोली चलाई थी। तभी से वह फरार चल रहा है। वही इसी मामले के आरोपित बेनीडीह फुलारीटांड़ निवासी अभय पासवान ऊर्फ बंगाली के घर पर बाघमारा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। मौके पर बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार, बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी शुभम कुमार सहित कई जवान शामिल थे।
