Advertisements




दलूडीह में 531 लोगों ने जमा किया आवेदन

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद: दलूडीह पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक मथुरा ने 15 लाभुको को जॉब कार्ड और कुछ लाभुको को धोती साड़ी प्रदान किया ।शिविर में मंईयां सम्मान योजना तथा अबुआ आवास योजना का लाभ लेने वालों की भीड़ अधिक देखी गई। शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए 531 आवेदन प्राप्त किए गए।
