
दिवंगत सुधीर महतो व विधायक सविता महतो की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन
डीजे न्यूज, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन सोमवार को झामुमो के पूर्व केंद्रीय महासचिव दिवंगत सुधीर महतो व विधायक सविता महतो की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने जमशेदपुर के उलियान पहुंचे।
नवदंपती को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने विधायक सविता महतो की पुत्री स्नेहा को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
परिजनों से की मुलाकात
इस मौके पर विधायक सविता महतो सहित उनके परिजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन ने परिवारजनों से मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं और नवविवाहित जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।