
दिवंगत राणा मुखर्जी के परिजनों से मिले सांसद ढुलू महतो, दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : धनबाद के सांसद ढुलू महतो आज शनिवार देर शाम बलियापुर के सिंदूरपुर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने युवा सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत राणा मुखर्जी के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
सांसद ढुलू महतो ने परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह परिवार के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने दिवंगत राणा मुखर्जी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
इस दौरान भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री कल्पना मुखर्जी, बेंगू ठाकुर, विश्वजीत मुखर्जी, अजीत मलिक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सांसद ने कहा कि राणा मुखर्जी ने समाज के प्रति जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके सपनों को साकार करने में हर संभव सहयोग किया जाएगा।