धरती आबा के सपूत को अंतिम प्रणाम, सिद्धू कान्हू चौक पर उमड़ा जनसैलाब

Advertisements

धरती आबा के सपूत को अंतिम प्रणाम, सिद्धू कान्हू चौक पर उमड़ा जनसैलाब
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड के जननायक, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरा प्रदेश शोकाकुल है। उनके आकस्मिक निधन की खबर ने हर झारखंडवासी को गहरे दुख में डुबो दिया। गुरुजी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जामताड़ा के गोपालपुर स्थित सिद्धू कान्हू चौक पर बुधवार को एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस सभा का नेतृत्व पूर्व मुखिया मनोज कुमार सोरेन ने किया। श्रद्धांजलि देने पहुंचे हर वर्ग के लोग आंखों में आंसू और दिल में यादें लिए गुरुजी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करते रहे। सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। एक-एक कर लोग गुरुजी की तस्वीर के समक्ष सिर झुकाते रहे और नम आंखों से अंतिम प्रणाम करते रहे।
ग्रामीणों और नेताओं ने कहा कि गुरुजी न केवल एक राजनेता थे, बल्कि गरीब, वंचित और आदिवासी समाज के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान नेता थे। उनके नेतृत्व में झारखंड आंदोलन को नई दिशा और पहचान मिली। गुरुजी के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में वर्तमान मुखिया सरोज कुमार हेंब्रम, वरिष्ठ अधिवक्ता चुनू लाल सोरेन, दिलीप राय, मिस्त्री किस्कू, जवाहरलाल मुर्मू, विविसन बास्की, सुभम कुमार, बबुसर मरांडी, अक्षय आनंद हेंब्रम, विवेक सोरेन, महादेव टुडू, डॉ. टुडू, मिथुन हेम्ब्रम, रामलाल सोरेन, नुनुलाल हेमब्रम, विशेश्वर बास्की, मंटू हेंब्रम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top