

ढोल-मांदर की थाप पर झूमा बगोदर
करम महोत्सव में पहुंचे विधायक नागेंद्र महतो
श्री प्रसाद बरनवाल, बगोदर, गिरिडीह :
बगोदर बस स्टैंड स्थित करम आखड़ा समिति की ओर से रविवार को विराट करम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जावा डाली एवं आखड़ा पूजा के साथ हुई और धान की पत्ती को चढ़ावा अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो समेत प्रमुख आशा राज, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, डॉ. हेमंती महतो, प्रशिक्षु डॉक्टर सीमा महतो, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, कार्यपालक अभियंता जितेंद्र महतो, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, पूर्व जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, डॉ. सलीम अंसारी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। अतिथियों को समिति की ओर से पिला गमछा व मेमोंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
महोत्सव में लोटस पब्लिक स्कूल खेतको, नेहरू पब्लिक स्कूल बगोदर, नेशनल हाई स्कूल औंरा सहित कई विद्यालयों की छात्राओं ने करम गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं महिलाओं और पुरुषों की टीमों ने झुमर गीत और ढोल-मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर बगोदर बीडीओ निशा कुमारी भी महिलाओं के साथ करम गीत पर थिरकीं, जबकि विधायक नागेंद्र महतो मांदर की थाप पर झूम उठे।
कार्यक्रम में खोरठा गायक लाली पटेल, विकास रंगीला, प्रेमचंद साहू, सुनील सजनवा, अनिता कुमारी और बबन सिंह देहाती की प्रस्तुतियों ने महोत्सव को और जीवंत बना दिया।
अंत में समिति ने नृत्य करने वाली बच्चियों, महिलाओं व पुरुषों की टीम को प्रशस्ति पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन में छोटन प्रसाद छात्र, त्रिभुवन महतो, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, दिनेश साहू, रूपेश कुमार, रामेश्वर महतो, असीष कुमार बोर्डर, डालेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, हेमंत कुमार, मुखिया सरिता साव, लखन महतो, शंकर दयाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
