









धोखरा पंचायत को बलियापुर अंचल में शामिल करें :चंद्रदेव महतो

डीजे न्यूज, धनबाद :
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर धनबाद प्रखंड के धोखरा पंचायत को बलियापुर अंचल में शामिल करने की मांग की है।अपने पत्र में विधायक महतो ने कहा कि धोखरा पंचायत वर्तमान में धनबाद प्रखंड के अंतर्गत आता है, लेकिन धनबाद प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 27 किलोमीटर है। वहीं, बलियापुर अंचल एवं थाना की सीमा से धोखरा पंचायत सटा हुआ है और बलियापुर तक पहुंचने के लिए मात्र 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
जनता को हो रही असुविधा
विधायक महतो ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि धोखरा पंचायत के लोग अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए धनबाद जाने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। यदि इस पंचायत को बलियापुर अंचल में शामिल किया जाता है, तो इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी और प्रशासनिक कार्यों के लिए उन्हें ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
मंत्री से उचित कदम उठाने की अपील
विधायक महतो ने ग्रामीण विकास मंत्री से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने और जल्द से जल्द धोखरा पंचायत को बलियापुर अंचल में शामिल करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
अब देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या निर्णय लेती है और ग्रामीणों को इस संबंध में क्या राहत मिलती है।













































