
धनयडीह के मेहनती बच्चों ने एनएमएमएस परीक्षा में लहराया परचम
शिवानी और ओम बने ग्रामीण प्रतिभा के प्रतीक, विद्यालय में खुशी का माहौल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, धनयडीह के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा 2024-25 के परिणाम में विद्यालय की छात्रा शिवानी सौरभ और छात्र ओम कुमार ने शानदार सफलता हासिल की है।
ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले इन होनहारों ने आर्थिक कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की है। शिवानी के पिता शशिकांत सौरभ, जो एक ऑटो चालक हैं, और ओम के पिता मृत्युंजय कुमार बिरंची, जो खेती का कार्य करते हैं दोनों ने अपने बच्चों की शिक्षा में किसी तरह की कमी नहीं आने दी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय के कई छात्र एनएमएमएस जैसी परीक्षाओं में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया जाएगा ताकि अन्य छात्र भी प्रेरणा लें। वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार ने कहा, बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए पूरा विद्यालय परिवार सतत प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक नहीं बल्कि उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सौरभ, प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार, शिक्षिका टीजीटी सुनीता कुमारी, शिखा कुमारी, राहिल मेरी हांसदा, मनोज कुमार, प्रमिला कुमारी, आमोद कुमार सिंह, रामलखन साहु, रीता कुमारी मिश्रा और आईसीटी प्रभारी सुनील कुमार दास ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।