धनवार नगर पंचायत में विकास कार्यों की पोल खुली, घटिया निर्माण से आक्रोश

Advertisements

धनवार नगर पंचायत में विकास कार्यों की पोल खुली, घटिया निर्माण से आक्रोश

डीजे न्यूज, खोरीमहुआ, गिरिडीह : 

धनवार नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि संवेदकों द्वारा सड़क व नाली निर्माण में भारी अनियमितताएँ बरती जा रही हैं। निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के उपयोग और बिना मानक के काम किए जाने की शिकायतें आम हो गई हैं।

निगरानी की कमी और लापरवाही

स्थानीय निवासी परविन कुमार ने कहा कि धनवार नगर पंचायत में जो काम दिखाया जा रहा है, वह सिर्फ दिखावा है। यह तो मात्र एक बानगी है। यदि उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो करोड़ों रुपये की सरकारी राशि कैसे पानी की तरह बहाई गई, इसका बड़ा खुलासा सामने आ सकता है। संवेदक मनमर्जी से काम कर रहे हैं और कोई देखने वाला नहीं है।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी निर्माण कार्यों की टेक्निकल ऑडिट कराई जाए, घटिया काम के लिए जिम्मेदार संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, भुगतान रोककर सरकार की राशि की रिकवरी सुनिश्चित की जाए, भविष्य में पारदर्शिता के लिए सोशल ऑडिट की व्यवस्था लागू की जाए।

निगरानी की कमी से विकास कार्य प्रभावित

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो न केवल सरकारी धन की बर्बादी होगी, बल्कि धनवार नगर पंचायत का विकास भी कागज़ों तक सीमित होकर रह जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top