


धनतेरस व दीपावली को सजीं दुकानें, खूब हुई खरीदारी, ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के घरौंदा बनाने की धूम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):दीपावली के आगमन को लेकर बलियापुर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। दीपावली एवं धनतेरस के मौके पर शनिवार को बलियापुर बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ रही। बाजार के विभिन्न सड़कों के किनारे बर्तन दुकान, गणेश- लक्ष्मी की मूर्तियां, दीया -पटाखे, झाड़ू, मोमबत्ती समेत तरह-तरह की दुकाने सजी थी। सभी दुकानों में खरीदारों द्वारा तरह-तरह की सामग्रियां खरीदते देखे गए। बलियापुर बाजार के हटिया रोड पर सड़क किनारे की दुकानें सजने से दिनभर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।
दीपावली के मौके पर बलियापुर के ग्रामीण इलाके के बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया। ग्रामीण बच्चे भी दिवाली को लेकर अपने घरोंं के समीप घरौंदा बनाते देखे गए। वही दीपावली के साथ-साथ काली पूजा को लेकर बलियापुर साप्ताहिक हाट में बकरे की काफी बिक्री रही।
