
























































धनबाद यूथ वॉलीबॉल विजेता टीम के खिलाड़ी हुए सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद जिला वालीबाल संघ के द्वारा वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित विजेता टीम के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चैंपियन खिलाड़ियों को वालीबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर, संरक्षक वैभव सिन्हा, कोषाध्यक्ष जितेन कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विजेता टीम के सम्मानित हुए खिलाड़ियों में सूरज कुमार कप्तान, साहिल कुमार यादव, आदर्श कुमार सिंह, मयंक कुमार, कृष्ण कुमार, अभिजीत रॉय, मोहम्मद फैसल मोहम्मद, यस अफरोज खान, देव ज्योति हालदार, अनंत कुमार, टीम के प्रशिक्षक नीतीश कुमार एवं नीरज कुमार हैं। धनबाद यूथ पुरुष वॉलीबॉल टीम लगातार तीसरी बार यूथ झारखंड का खिताब अपने नाम किया है। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने किया। सम्मान समारोह में प्रमोद कपूर, वैभव सिन्हा , जितेन कुमार, सूरज प्रकाश लाल, नीतू बाउरी, रोहित मित्तल, सनी यादव, गौरव कुमार, दीपक कुमार उपस्थित थे।



