

धनबाद सांसद ने व्यापारियों एवं ग्राहकों संग मनाया बचत उत्सव
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने शनिवार को बरवाअड्डा कृषि बाजार पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों एवं ग्राहकों संग बचत उत्सव मनाया। 195 आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी में कटौती के उपलक्ष्य में आयोजित बचत उत्सव के दौरान सांसद ढुलू ने कहा कि यूपीए शासनकाल में जनता पर सेल्स टैक्स, सर्विस टैक्स, वैट आदि अनेक प्रकार के करों का बोझ था। मोदी सरकार ने इन सबको समाप्त कर एकीकृत कर प्रणाली जीएसटी लागू की, जिससे कर व्यवस्था सरल और पारदर्शी बनी। अब नवरात्रि के पावन अवसर पर लागू Next Gen GST से दवाइयाँ, खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक वस्तुएँ सस्ती हुई हैं, जिससे देश की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम न केवल आर्थिक सुधार की दिशा में बड़ा परिवर्तन है बल्कि आम नागरिकों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाने वाला भी है। यह ‘बचत उत्सव’ जनता की उस खुशी और राहत का प्रतीक है, जो उन्हें इस फैसले से मिली है।
सांसद ने बाजार में उपस्थित व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाक़ात की, उनके विचार सुने और गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
