


धनबाद रेलवे स्टेशन से 13 नाबालिग बच्चे मुक्त
चार मानव तस्कर पकड़ाए
डीजे न्यूज, धनबाद: मानव तस्करी की रोकथाम की दिशा में कार्यरत संस्था झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रेन के शिकायत पर सोमवार को रेलवे स्टेशन धनबाद में वास्को डिगामा सप्ताहिकी ट्रेन से 13 बच्चों को मुक्त कराया गया। ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी को सूचना मिली कि ट्रेन न0 17322 वास्को डिगामा सप्ताहिकी एक्सप्रेस ट्रेन से 16 बच्चों को दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर तुरंत कारवाई करते हुए शंकर ने रेलवे पुलिस की एडीजी सुमन गुप्ता एवं रेल पुलिस अधीक्षक धनबाद को मेल से लिखित शिकायत किया। जीआरपी, आरपीएफ, चाइल्ड लाइन एवं झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर 13 बच्चों मुक्त कराया गया। मौके से चार मानव तस्करों को भी पकड़ा है।
पूछताछ में पता चला कि वे जसीडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे और उन्हें काम के बहाने ले जाया जा रहा था।
बाल अधिकार कार्यकर्ता शंकर ने कहा कि आये दिन वास्को डिगामा स्पेशल ट्रेन से बच्चों की ट्रेफिकिंग कि शिकायत मिलते रहती है। यह एक बड़ी कारवाई है। इसके लिए उन्होंने आरपीएफ, जीआरपी, रेल पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया है। अभियान में जीआरपी के प्रभारी पंकज कुमार दास, सुमेश्वर पासवान, रामानंद सिंह,,आरपीएफ के कुंदन कुमार सिंह, एके सिंह, प्रवीण कुमार, डालसा के सीता कुमारी आदि शामिल थे।