
धनबाद रेल ऑडिटोरियम में रोजगार मेला का आयोजन, 143 चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
डीजे न्यूज, धनबाद:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 47 स्थानों पर रोजगार मेला के तहत 51 हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित भी किया।
यह रोज़गार मेला, रोज़गार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। आशा है कि यह रोज़गार मेला आगे चलकर रोज़गार सृजन में उत्प्रेरक का काम करेगा और युवाओं को सशक्त बनाने तथा राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी के सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
इधर धनबाद मंडल के रेलवे ऑडिटोरियम में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया, जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए कुल 143 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए । कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय सह सांसद (लोकसभा) डॉ. राज भूषण चौधरी मुख्या अथिति के रूप में उपस्थित थे। साथ ही सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा एवं विधायक मथुरा प्रसाद महतो विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
वक्ताओं ने प्रधानमंत्री को इस पहल के लिए आभार एवं धन्यवाद देते हुए चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दीं |